¡Sorpréndeme!

Mann Sundar Today Episode 1037 | 24 Oct 2024 | दादी की साजिश, क्या रूही और नाहर का प्यार बचेगा?

2024-10-24 62 Dailymotion

मन सुंदर के आज के एपिसोड में कुछ बेहद दिलचस्प और रोमांचक घटनाएं देखने को मिलेंगी। रूही और नाहर करवा चौथ का त्योहार उत्साह से मनाते हैं और एक-दूसरे के साथ प्यार भरे पलों का आनंद लेते हैं। रूही ने नाहर के लिए व्रत रखा होता है, और नाहर प्यार से उसका व्रत तुड़वाता है। दूसरी तरफ, दादी बालकनी से उन्हें देख रही होती हैं और उनके साथ खुश नहीं हैं। दादी को लगता है कि रूही इस परिवार के लिए सही नहीं है, और वह नाहर और रूही को अलग करने का इरादा कर चुकी हैं। अब देखना यह है कि क्या दादी अपने इस प्लान में सफल होती हैं, या फिर नाहर और रूही का प्यार इन सारी मुश्किलों का सामना कर पाता है।
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode